डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैंकों की सलाहकार समिति की बैठक 



बहराइच/ ब्यूरो। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षा एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने वार्षिक ऋण योजना 2024-25 एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री माटीकलां रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। 
डीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, पशुपलान, मत्स्य पालन एवं किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति पर असंतोष व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि इससे संबंधित पात्र व्यक्ति समाज के निचले वर्ग के लोग है इसलिए सभी विभाग व बैंक समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद के लिए आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों एवं परिवारों आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। डीएम ने कहा कि यह सभी योजनाएं मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के आर्थिक विकास एवं देशवासियों के सुरक्षा कवच को ध्यान में रख कर बनाई गयी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं बैंक प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। 
लीड बैंक प्रबन्धक ने सदन को आश्वस्त किया कि आगामी बैठक तक उनका प्रयास होगा कि सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति प्राप्त हो जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ की प्रतिनिधि सुश्री अपराजिता, पी.डी. डी.आर.डी.ए. अरूण कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक कुमार सिंह, आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बहराइच के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चन्द्र चौधरी व भिन्गा के अमित वार्ष्णेय के साथ-साथ जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
                           

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने