बलरामपुर। नगर में सेवा भारती द्वारा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया गया जिसमें मरीजों को आने जाने का किराया भी सेवाभारती के द्वारा दिया गया साथ में निःशुल्क चश्मा व एक सप्ताह की दवा प्रदान कराया गया सेवा भारती के जिलाध्यक्ष रुपेश मिश्रा ने बताया कि सेवा भारती बलरामपुर ने कहाँ कि सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामया की पक्तियों को चरितार्थ करने का कार्य कर रही है
सनातन धर्म सदैव वसुधैव कुटुम्बकम्ब का संवाहक रहा है व उक्त वैदिक ऋचाओं का अनुसरण करते हुए उक्त कार्यक्रम सफलतम समापन करवाया सेवाभारती के गोंडा विभाग के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल पूरी तन्मयता से लगकर सेवा कार्य को सफल बनाया उक्त नेत्र ऑपरेशन में लायन्स क्लब बलरामपुर आंख अस्पताल की प्रबन्ध समिति चिकित्सक व कर्मचारियों ने सहयोग किया जिसमें लवकुश गुप्ता अनंत राम गौतम,शिव राम शुक्ला,विक्रम बहादुर,आनन्द रमेश,अजय सिंह,शिव शंकर सोनकर रामू गिहार जगदम्बा पासवान,राजू कुरील एवं अनेक कार्यकर्ता ने अपना सहयोग प्रदान किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know