उतरौला बलरामपुर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उतरौला तहसील क्षेत्र में परिवहन निगम से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम देवी पाटन मण्डल गोण्डा अरविन्द कुमार को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा।
गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा कुम्भ मेले में सात हजार बसों को प्रयाग राज में चलाए जाने की योजना है वहीं पर उतरौला से एक भी बसें नहीं चलाई जा रही हैं। उतरौलाक्षेत्र से कम से कम पांच बसों का संचालन किया जाए,उतरौला बस स्टेश न को बस डिपो एवं कार्य शाला बनाए जाने हेतु वर्षों से मांग की जा रही है जिसे पूरा किया जाए,उतरौला से सादु ल्लानगर एवं तुलसीपुर देवी पाटन मन्दिर तक परिवहन निगम की बसों का संचालन किया जाए,उतरौला से जन पद मुख्यालय बलराम पुर के लिए प्रत्येक घण्टे में एक बस का संचालन किया जाए,उतरौला से डुमरियागंज,बांसी, बस्ती के लिए बसों का संचालन बढ़ाया जाए, उतरौला में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर जहां परिवहननिगम की बसें रूकती है बगल में अप डाउनट्रिप के आधार पर यात्री आश्रय स्थल शेल्टर का निर्माण कराए जाने की मांग भी शामिल हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know