जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती पर कृषि मेले का आयोजन किया गया।
बेहतर उत्पादन वाले कृषकों को डीएम एवं मा० विधायक तुलसीपुर द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रशासन कृषकों की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर पूरी तरह संवेदनशील तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कटिबद्ध- डीएम
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किया जा रहे हैं अभूतपूर्व कार्य , योजनाओं का मिल रहा लाभ - मा० विधायक तुलसीपुर
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती पर विकास भवन में आयोजित कृषि मेले में शुभारंभ माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान डीएम एवं माननीय विधायक जी द्वारा कृषि एवं कृषि संबंधित विभाग द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया एवं संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनमानस को दिए जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि कृषकों की समस्या एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। विभिन्न माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायत एवं समस्याओं का फॉलोअप करते हुए सभी का निस्तारण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कृषकों के हित में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। किसान सम्मान निधि योजना से कृषक सशक्त हुए हैं।
इस दौरान जनपद में बेहतर उत्पादन करने वाले कृषकों को डीएम एवं माननीय विधायक जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए ,जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know