श्री राम विवाह महोत्सव खाकी दास बाबा कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया ।श्री राम विवाह महोत्सव में  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी एवं माता जानकी जी के विवाहोत्सव विवाह पंचमी पर नगर में राम बारात की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से साथ निकली गई।शोभा यात्रा में नगर के दुःख हरण नाथ मन्दिर से होते हुए फक्कड़ दास बाबा मन्दिर, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से बस स्टाप, हाटन रोड, मां ज्वाला महारानी मन्दिर होते हुए खाकी दास बाबा मन्दिर पर पहुंच कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी एवं माता जानकी  के विवाहोत्सव विवाह पंचमी पर सम्पन्न हुआ  जिसमें श्री राम विवाह का कार्यक्रम अतुल झांकी कानपुर के द्वारा मंचन किया गया। 
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी एवं माता जानकी  के विवाह सम्पन्न होने पर महाआरती का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर राम विवाह महोत्सव खाकी दास बाबा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार दास, भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, सी वी माथुर, लक्ष्मी रतन गुप्ता, सभासद सन्तोष कसौधन,रामदेव, विजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज सोनी,सन्तोष सोनी, अजय चौरसिया सहित भारी संख्या में दर्शक, महिलाएं बच्चे व श्रद्धा लु गण उपस्थित रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने