मथुरा। थाना राया cक्षेत्र अंतर्गत रात्रि को यमुनाएक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस खड़े ट्रक में घुसने से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में चालक सहित एक यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग तीन बजे एक डबल डेकर बस संख्या यूपी 95 टी 4401 ग्वालियर से दिल्ली जा रही थी माइलस्टोन 110 पर बस चालक को नींद की झपकी आ जाने पर खड़े ट्रक में घुस गयी इस दौरान हादसे में बस चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र हातम सिंह निवासी मेड़गाव जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश गाड़ी में बुरी तरह फंस गया जिसे पुलिस बमुश्किल बाहर निकाला गया हादसे में एक अन्य यात्री दिनेश कुशवाह पुत्र अरुण कुमार कुशवाह निवासी आम की पुरानी बस्ती पोस्ट लश्कर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल चौकी हाइवे प्रभारी कृष्ण कुमार हाइवे सुरक्षा गार्ड थाना जमुना पार मोबाइल पुलिस घटनास्थल पर पहुच गयी और घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर मार्ग साफ करवाया।
यमुनाएक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी डबल डेकर बस
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know