हर साल की तरह इस साल भी 6 दिसम्बर 2024 को बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर का परि निर्वाण दिवस मनाया गया। भारतीय संविधान के शिल्पकार 'भारत रत्न' डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरि निर्वाण दिवस पर फक्कड़ दास चौराहे पर स्थित बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने भाजपा के पदा धिकारियों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर कमजोर, पिछड़े वर्ग और किसानों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए अहम कार्य किये। उनके इस अविस्मर णीय योगदान के लिए यह राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए अहम कार्य किया है।इस मौके पर भाजपा नगरअध्यक्ष सी वी माथुर, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी रतन गुप्ता, रमेश जाय सवाल,सभासद सन्तोष कसौधन, विकास कसौधन, दुर्गा प्रसाद, रोहित राज गुप्ता, राहुल राज गुप्ता सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know