डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच/ ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान 05 सफल पुरूष नसबन्दी कराने वाले लाभार्थियों को अंगवस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत बुज़ुर्गों के कार्ड बनवाये जाएं। गोल्डेन कार्ड की अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार लाने का निर्देश देते हुए सबसे खराब प्रगति वाले ब्लाक के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
नियमित टीकाकरण की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चांे की संख्या का प्रतिशत राज्य स्तर के 83 प्रतिशत के सापेक्ष 81 प्रतिशत है। डीएम ने निर्देश दिया कि नियमित रूप से समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित करना सुनिश्ति किया जाय साथ ही टीकाकरण सत्रों पर समस्त आवश्यक लाजिस्टिक की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत निर्देश दिया गया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर तैनात सीएसओ के माध्यम से संभावित टी.बी. लक्षणों वाले मरीज़ों सैम्पल कलेक्ट कर सी.एच.सी. पर जांच कराएं व आशा, आंगनबाड़ी, ए.एन.एम., आदि के माध्यम से टी.बी. के लक्ष्णों के प्रति लोगों को जागयक करते हुए अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जाय जिससे 2025 तक टी.बी. को समाज से उन्मूलित किया जा सके।
डीएम ने वित्तीय समीक्षा में कम व्यय होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला लेखा प्रबन्धक को नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए वित्तीय व्यय का अनुपालन करते हुए समय से व्यय कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को निर्देशित किया। अंधता निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों, वृद्धों की आंखो की स्क्रीनिंग कर चश्मा वितरण करने व मोतियाबिन्द के मरीजों का चिन्हांकन कर आपरेशन कराने का निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति सूची अच्छी पाये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से समीक्षा करने व समस्त सुविधाओं को लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। परिवार नियोजन के लाभार्थियों व सेवा प्रदाताओं हेतु नियत धनराशि के क्रम में व्यय पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में शत प्रतिशत भुगतान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा संजय कुमार, डीडीओ राज कुमार, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, सम्बन्धित एमओआईसी, सीएचओ, चिकित्साधिकारी, बीएएम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know