बलरामपुर / ऊर्जा राज्य मंत्री एवं श्रावस्ती बलरामपुर चुनाव पर्यवेक्षक सोमेन्द्र तोमर शुक्रवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने तुलसीपार्क स्थित अटल भवन जिला कार्यालय पर संगठन पर्व को लेकर मण्डल अध्यक्षों के चुनाव पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गोण्डा मार्ग स्थित जिले की सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला प्रभारी राहुलराज रस्तोगी, सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री ने देवीपाटन तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ में मां पाटेश्वरी का दर्शन एवं पूजन किया।
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं से मण्डलवार जानकारी हासिल की। कहा कि बूथ समिति का चुनाव करीब-करीब पूरा हो चुका है। जिन बूथ समितियों का गठन होना बाकी है, उसे जल्द से जल्द गठन का कार्य पूरा कर लें। 15 दिसम्बर तक सभी मण्डल अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पूरी करनी है। मण्डल अध्यक्षों के आवेदन जिला कार्यालय अटल भवन पर एकत्रित किए जाएंगे, जिसके बाद जिला संगठन इन सभी आवेदनों को क्षेत्रीय कार्यालय भेजेगा। क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदनों के परीक्षण के बाद उन्हें प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा। प्रदेश कार्यालय से सभी मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व में कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी पार्टी है। सभी कार्यकर्ता एक समान हैं। बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने का समान अवसर मिलता है। संगठन पर्व में महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी अहम है। जिस पार्टी का बूथ मजबूत होगा, उसी पार्टी की जीत चुनाव में सुनिश्चित होती है। समीक्षा बैठक में नगर पालिका बलरामपुर चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, आद्या सिंह, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, बिन्दु विश्वकर्मा, रवि मिश्रा, विष्णुदेव गुप्ता, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप वर्मा, सुनीता मिश्रा, अब्दुल अजीज खां, संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय, अपूर्व प्रताप सिंह, आलोक रंजन पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद थे।
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बांग्लादेश में सनातनी भाइयों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि विश्व में सभी सनातन धर्म के मानने वालों की आवाज को भारत सरकार समर्थन करती है। देश के प्रधानमंत्री पड़ोसी बांग्लादेश में सनातनी भाइयों पर हो रहे अत्याचार की खबरों पर चिंतित है। वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। विश्व के किसी भी पटल पर सनातन धर्म को मानने वालों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाएगा। केन्द्र सरकार भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी। भाजपा के रहते देश के टुकड़े वाले मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know