सीएचओ करेंगे टीबी मरीजों की पहचान, संक्रमित मरीजों को उपलब्ध करायी जाएगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा।
बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत एवं फैमली केयर गिवर कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी क्या है, इसके लक्षण क्या है ,इसके खतरे क्या है, टीबी की जांच एवं उपचार के लिए क्या सेवाए है,टीबी पीड़ितों के लिए क्या सामाजिक सहायता योजनाएं है, टीबी को लेकर समाज में मरीजों की सोच को दूर करना एवं समाज में टीबी के प्रति मिथ्या एवं भ्रामक जानकारियों को दूर करने हेतु सीएचओ को जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ गाँव एवं ब्लॉक स्तर पर टीबी कार्यक्रम में सहयोग एवं निगरानी हेतु पंचायत विकास योजनाएं, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों, जन आरोग्य समितियों, पंचायत समितियों में टीबी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,डीपीसी अविनाश विक्रम सिंह, महेंद्र शुक्ला तथा विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर से आए सीएचओ उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know