जनपद मुख्यलय बलरामपुर के मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य समापन आज शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक मा. पलटू राम व तुलसीपुर विधायक मा. कैलाश नाथ शुक्ल रहे। 
 विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्त, सचिव श्री अजय अग्रवाल, सदस्य श्री सौम्य अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानचार्य श्री हेमंत कुमार तिवारी, प्राइमरी सेक्शन की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम दुबे ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया। विद्यालय की नन्ही कलाकारों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय के स्वागत में एक सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मा. विधायक जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूरे वर्ष बच्चों ने जो मेहनत किया आज उसका पुरस्कार उन्हें दिया गया। विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले व विभिन्न कार्यक्रमों प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट  की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को तथा उनके माता-पिता को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक महोदय ने अपने संबोधन में मॉडर्न स्कूल को जनपद का उत्कृष्ट शिक्षा का केन्द्र बताया उन्होंने बच्चों को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहने व समाज में सम्मान प्राप्त करने के लिए शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया।  इंटर में क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवांश श्रीवास्तव व निरंकार पांडेय तथा हाईस्कूल में क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान  हासिल करने वाले बच्चों कु अरहमा खान व अभय पांडेय तथा आदित्य दुबे को मेडल पहनाकर व उनके माता पिता को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया। साथ ही इन मेधवियों को 15000 व 10000 रूपये नकद पुरस्कार के रूप में भी प्रदान किया गया। 
इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा ग्यारह में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को भी मेडल व  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डी पी सिंह बैस ने भी बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया, सभासद प्रतिनिधि श्री अक्षय शुक्ल ने अपने ने अपने पिता द्वारा प्रदत्त मेडल सर्वोत्तम  खिलाड़ी  मोहम्मद सिराज  को प्रदान किया। सर्वोत्तम कलाकार अंश चावला को अध्यक्ष श्री अशोक गुप्त ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में सर्वोत्तम छात्र के रूप में आकाश चौधरी को मैडल व प्रशास्ति पत्र प्रदान कर प्रधनाचार्य ने सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन का दायित्व श्री उमेश चंद्र तिवारी बड़ी कुशलता से निभाया। अवसर पर दोनों विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं में श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्रीमती तृप्ति पांडेय, श्रीमती श्रद्धा मिश्रा, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती गरिमा सिंह, श्रीमती पारिजात, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्रीमती किरन मिश्रा, श्रीमती शालिनी, श्रीमती प्रदीप्ति जौहरी, अर्चना श्रीवास्तव, श्री एस एन त्रिवे त्रिवेदी, श्री बी पी पांडेय, श्री शेष नारायन, श्री शिवांक पांडेय, श्री अशोक शुक्ला, श्री एस पी शुक्ला, श्री जेपी शुक्ला, श्री ए के त्रिपाठी, श्री अनिल मिश्रा, श्री संजय, श्री सुधांशु, श्री वी के शुक्ला, श्री शिव पूजन, श्री गिरजा शंकर , मनीष श्रीवास्तव, श्री इतवारी, श्री अरुण श्रीवास्तव, श्री विक्रम सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

           हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने