बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद में बस,ट्रक,टैक्सी,ई-रिक्शा आदि वाहनों के पार्किंग शुल्क नियमावली को लागू करने के संदर्भ में एक बैठक अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमें गंभीरता से कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान यह ज्ञात हुआ कि नगर में न तो कोई ई-रिक्शा यूनियन है और न ही कोई टैक्सी स्टैंड यूनियन है। इसके अतिरिक्त,नगर पालिका द्वारा 4 स्थानों पर टैक्सी स्टैंड बनाए गए हैं,तथा यातायात विभाग द्वारा सभी ई-रिक्शा के मार्ग और नंबर निर्धारित कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव,अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,सीओ सिटी बृजनंदन राय,एआरटीओ बृजेश यादव,नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह,यातायात प्रभारी उमेश सिंह प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,निरीक्षक हर्षित मिश्र,सभासद विनोद गिरी,सभासद आनंद किशोर,सभासद सुशील साहू,लंबे सिंह,राजू सिंह,राम नारायण यादव,और बस यूनियन तथा विभिन्न अन्य यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know