सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2024 के अंतर्गत जनपद में डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं एसपी श्री विकास कुमार के निर्देशन में सकुशल, शुचितपूर्ण संपन्न हुई। दोनों अधिकारियों ने बलरामपुर में बनाये गये तीन परीक्षा केंद्रों एम पी पी इंटर कालेज, गर्ल्स इंटर कालेज व एम एल के पी जी कालेज का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये।
*प्रथम पाली*
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 2208
उपस्थित परीक्षार्थी - 1135
अनुपस्थित परीक्षार्थी - 1073
*द्वितीय पाली*
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 2208
उपस्थित परीक्षार्थी - 1131
अनुपस्थित परीक्षार्थी - 1077
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know