6 दिसम्बर की घटना और संभल में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रशासन ने उतरौला बाजार में स्थित जामा मस्जिद, अलजामेतुल गौसिया अरबी कालेज, रजा मस्जिद, चांद मस्जिद, बरदही बाजार के अली हसन मस्जिद सहित क्षेत्र की सभी मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बरतने के लिए आदेश दिए थे। उतरौला के जामा मस्जिद पर कोतवाल संजय कुमार दुबे स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदन शील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। और लगातार गश्त की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यव स्था बनाए रखने के लिए आम जनता से भी सहयोग की अपील की।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने कहा कि शांति और सौहार्द को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नागरिकों से अपील की है कि आप लोग अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने को कहा। इस कदम से स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सतर्कता को सराहना की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know