मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में विकास कार्यों
की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर
पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने के निर्देश दिए
परियोजनाओं की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मुख्यमंत्री
महाकुम्भ प्रयागराज-2025 से जुड़े श्रद्धालुओं के सम्भावित वाराणसी आगमन
के दृष्टिगत सभी कार्ययोजनाएं 15 दिसम्बर, 2024 तक तैयार करते
हुए कार्यों को 30 दिसम्बर, 2024 तक पूरा करा लिया जाए
सभी विभागों द्वारा विभागीय कार्ययोजना की नियमित समीक्षा की जाए
विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घण्टे जनशिकायतों का निस्तारण अवश्य करें
अभियान चलाकर राजस्व से सम्बन्धित मामलों-वरासत,
भूमि पैमाइश, बंटवारे, इत्यादि को तेजी से निपटाएं
पाण्डेयपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यों को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के निर्देश,
पुरानी काशी में कराये जा रहे कार्यों को अविलम्ब पूरा किया जाए
प्रस्तावित काशी-तमिल संगमम की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता से पहले ग्राम स्तर, न्याय पंचायत स्तर तथा
विकासखण्ड स्तर पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री कालभैरव मन्दिर
में दर्शन-पूजन तथा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में
एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एल0ई0डी0 स्क्रीन का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने पाण्डेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे
सड़क चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया
लखनऊ : 06 दिसम्बर, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने हेतु सम्बन्धित विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय से कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बड़ी संख्या में महाकुम्भ प्रयागराज-2025 से जुड़े श्रद्धालु वाराणसी आएंगे। उनके सम्भावित आगमन के दृष्टिगत सभी कार्ययोजनाएं 15 दिसम्बर, 2024 तक तैयार करते हुए कार्यों को 30 दिसम्बर, 2024 तक पूरा करा लिया जाए। महाकुम्भ के दृष्टिगत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा अन्य वाहनों के चालकों का वेरिफिकेशन जरूर करा लें। महाकुम्भ के दृष्टिगत नगर निगम तैयारी करे तथा स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं पर ध्यान दे, जिससे बड़ी संख्या में वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें। मुख्यमंत्री के समक्ष मण्डलायुक्त वाराणसी द्वारा महाकुम्भ की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागवार विस्तृत जानकारी दी गयी।
मुख्यमंत्री जी ने रामनगर स्थित मल्टीमोडल टर्मिनल तथा गोवर्धन बायो गैस परियोजना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि दालमण्डी में सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाते हुए सड़क, ड्रेनेज, यूटिलिटी, आवागमन की उचित व्यवस्था करने के साथ उसे अतिक्रमणमुक्त कराएं। वरुणा नदी के लिये तैयार हो रहे प्रोजेक्ट को शीघ्र ही उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। धर्मस्थलों से माइक उतारने तथा आवाज को सीमित करते हुए अनावश्यक डी0जे0 एवं माइक की आवाज को नियंत्रित करें, जिससे किसी को परेशानी न हो। महिलाएं, बेटियां तथा श्रद्धालु बिना भय के घूम सकें, इसके लिए सघन पेट्रोलिंग की जाए। पेट्रोलिंग इस प्रकार की जाए कि अगर कोई लूट की घटना अंजाम दे, तो उसे तुरन्त अगले चौराहे पर पकड़ा जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी परियोजनाओं की शुरुआत में तय गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कराते हुए, कार्य की प्रगति, समयबद्धता तथा गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। किसी भी लापरवाही पर निर्माण एजेंसी, कॉन्ट्रैक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सभी विभागों द्वारा विभागीय कार्ययोजना की नियमित समीक्षा की जाए। आई0जी0आर0एस0 तथा सी0एम0 हेल्पलाइन पर और अच्छे से तथा गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। अपराधियों के मामलों को लम्बित न छोड़ें। टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घण्टे जनशिकायतों का निस्तारण अवश्य करें। अभियान चलाकर राजस्व से सम्बन्धित मामलों-वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे, इत्यादि को तेजी से निपटाएं। अगली समीक्षा बैठक में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। राजस्व से जुड़े मामले ही गांव की अशान्ति का कारण बनते हैं। अब तारीख पर तारीख नहीं चलेगी। गरीब को न्याय मिले, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मामलों को अनावश्यक लम्बित न रखा जाए। राजस्व वादों का मेरिट के आधार पर प्रतिदिन निस्तारण किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास प्राधिकरण नक्शे से सम्बन्धित मामले अनावश्यक लम्बित न रखे। समय पर पैरवी करते हुए परियोजनाओं को पूर्ण कराया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अनावश्यक रूप से कोई परियोजना न रुके। उन्होंने पाण्डेयपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यों को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। लैकफेड द्वारा पुरानी काशी में कराये जा रहे कार्यों को अविलम्ब पूरा किया जाए, इसका स्थानीय विधायक द्वारा निरीक्षण किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा करायी जाए। उन्होंने सेवापुरी स्थित कालिका मन्दिर में यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी द्वारा सप्ताह में एक दिन विजिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खराब गुणवत्ता पाए जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी भी तय की जाए। परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करते हुए तथा कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 15 से 24 फरवरी, 2025 तक प्रस्तावित काशी-तमिल संगमम में पांच बैचों में लोगों को आना है। यह कार्यक्रम नमो घाट पर प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं।
मुख्यमंत्री जी के समक्ष पुलिस कमिश्नर वाराणसी द्वारा कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेण्ट, मिशन शक्ति-5 तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता से पहले ग्राम स्तर, न्याय पंचायत स्तर तथा विकासखण्ड स्तर पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए, ताकि खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा मुख्यमंत्री जी के समक्ष जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं तथा काशी-तमिल संगमम के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री कालभैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एल0ई0डी0 स्क्रीन का लोकार्पण भी किया।
ज्ञातव्य है कि एक्सिस बैंक भारत में निजी क्षेत्र का अग्रणी बैंक है, जिसने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एल0ई0डी0 स्क्रीन लांच किए हैं। बैंक की यह पहल भक्तों को सम्पूर्ण आध्यात्मिक अनुभव कराने पर ध्यान केन्द्रित करती है। इस एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउण्टर, हेल्पलाइन नम्बर और मन्दिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा, श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ जी का लाइव दर्शन, लाइव आरती और अन्य सभी कार्यक्रम लाइव ही देख सकेंगे, जिससे उनका समग्र अनुभव और बेहतर होगा।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक की अध्यक्ष और शाखा बैंकिंग प्रमुख सुश्री अर्निका दीक्षित ने कहा कि यह उनके लिये अत्यंत गर्व का क्षण है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एक्सिस बैंक के प्रयासों का उत्साहवर्धन किया है। बैंक की इस पहल से भक्तों की तीर्थयात्रा सुखद और यादगार बनेगी। हम इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं और श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक यात्रा को सहज और सुलभ बनाने के लिये प्रदेश सरकार और वाराणसी नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एक्सिस बैंक सदैव अपने ग्राहकों को असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है, जो वित्तीय समाधानों से परे है।
इस वर्ष एक्सिस बैंक ने मन्दिर में आने वाले भक्तों के लिए समय स्लॉट चुनने और अन्य उपलब्ध सेवाओं जैसे सुगम दर्शन, विशेष पूजा, रुद्राभिषेक आदि के चयन के लिए कियोस्क भी स्थापित किया है। इस पहल के जरिये मन्दिर के अधिकारियों को निर्बाध संचालन और क्यू मैनेजमेण्ट सिस्टम बनाने में मदद मिली है। इसके अलावा दान देने की प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये एक्सिस बैंक ने भारत बिल भुगतान प्रणाली (बी0बी0पी0एस0) भी शुरू किया है, जिससे भक्त और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्राधिकरण दोनों का कार्य आसान हुआ है। मन्दिर के लिए कैश मैनेजमेंट करना अधिक सरल हो गया है। भक्त देश के किसी भी स्थान से आयकर के 80सी और नॉन-80सी डोनेशन सेक्शन के तहत बी0बी0पी0एस0/भीम/सेतु ऐप के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन दान कर सकते हैं और अपने इनकम टैक्स लाभ प्रमाण-पत्र डिजिटल रूप से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने पाण्डेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने युद्धस्तर पर अभियान चलाकर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know