प्रधानमंत्री कल 13 दिसम्बर को जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ तथा जनपद
से सम्बन्धित 5,500 करोड़ रु0 की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

कार्यक्रम में उ0प्र0 की राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे

प्रधानमंत्री संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर व सरस्वती कूप
का दर्शन-पूजन तथा महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे

लखनऊ : 12 दिसम्बर, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल 13 दिसम्बर, 2024 को जनपद प्रयागराज का भ्रमण करेंगे। वे प्रयागराज महाकुम्भ तथा जनपद से सम्बन्धित 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री जी संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर व सरस्वती कूप का दर्शन-पूजन तथा महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भी भ्रमण करेंगे।
प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर प्रमुख हैं। उनके द्वारा महाकुम्भ SahAIyak (सहायक) चैटबॉट की लॉन्चिंग भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में 1,610 करोड़ रुपये से 09 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन एवं विकास, 1,376 करोड़ रुपये से 61 सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, 1,170 करोड़ रुपये से 10 आर0ओ0बी0/फ्लाईओवर, 100 करोड़ रुपये से 04 नालों का अवरोधन, दिशा परिवर्तन एवं सुदृढ़ीकरण, 304 करोड़ रुपये से 07 स्थायी घाटों एवं 08 नदी तट सड़कों का सुदृढ़ीकरण, 215 करोड़ रुपये से 13 सीवरेज परियोजनाओं का उन्नयन, पेयजल सुविधाओं का विकास, 203 करोड़ रुपये से 04 नये ट्रांसफॉर्मर, 02 सब स्टेशनों की स्थापना एवं विद्युत व्यवस्था का उन्नयन शामिल है।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने