बलरामपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर रविवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपाइयों ने धर्म की रक्षा के लिए बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान के लिए याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि रायबरेली के जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने कहाकि
वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. यह उनकी कहानियों को याद करने का भी दिन और यह जानने का भी दिन है कि कैसे उनकी निर्मम हत्या की गई- खासकर जोरावर और फतेह सिंह की। सदर विधायक पलटू राम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहाकि धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की शहादत का सम्मान करने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाए जाने की घोषणा पीएम मोदी ने किया था। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहाकि सिख धर्म के अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने धर्म की रक्षा के लिए आक्रांताओं के सामने ना झुकते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। रविवार को अटल भवन कार्यालय पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, आद्या सिंह, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, रवि मिश्रा, बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, सुनीता मिश्रा, सरदार अनिल सिंह, शिव प्रसाद यादव, ललित तिवारी, अब्दुल अजीज खान, अंशुमान शुक्ला व संदीप उपाध्याय सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know