पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ: 27 दिसम्बर, 2024

उ.प्र. राज्य महिला आयोग में ’’पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी’’ विषय पर आज एक कार्यशाला का आयोजन उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष, डॉ. बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, उप निदेशक, पंचायती राज विभाग उ.प्र., सुश्री स्वाती गुप्ता कार्य अधिकारी (निदेशालय) पंचायती राज विभाग, सुश्री सुनीता सिंह राज्य सलाहकार (पी.आर.डी.) पंचायती राज विभाग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को समस्त मा. पदाधिकारियों द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी।
जागरूकता कार्यक्रम में पंचायती राज के अधिकारीगण द्वारा प्रदेश में महिलाओं के लिये संचालित पंचायत सामान्य निर्वाचन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानों की क्षमता संवर्द्धन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रा., उपहार स्वरूप इज्जतघर, लो कास्ट सैनिटरी नैपकीन उत्पादन कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा मानवमल ढोने की प्रथा का अंत, महिला रोजगार/स्वावलम्बन एवं सामुदायिक शौचालय संचालन, मासिक धर्म स्वच्छता अपशिष्ट प्रबन्धन इन्सनीरेटर निर्माण, केन्द्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, मिशन शक्ति अन्तर्गत विभिन्न फेजों में महिला केन्द्रित गतिविधियों का संचालन, पंचायतों को पुरस्कार के माध्यम से प्रोत्साहन एवं सतत् विकास लक्ष्यों की स्थानीय स्तर पर प्राप्ति आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मा. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में विगत माह में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला जनसुनवाई, वन स्टाप सेन्टर, महिला चिकित्सालय, महिला बन्दीगृह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि के निरीक्षण की समीक्षा की गयी तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभाग को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सदस्य सचिव श्रीमती सुधा वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मा. पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया गया। कार्यक्रम में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी तथा मा. सदस्यगण श्रीमती हिमानी अग्रवाल, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू प्रजापति, श्रीमती पूनम द्विवेदी, श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी, श्रीमती सुजीता कुमारी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती गीता बिन्द, श्रीमती गीता विश्वकर्मा, श्रीमती पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, श्रीमती मीनाक्षी भराला, श्रीमती ऋतु शाही, श्रीमती सुनीता सैनी, श्रीमती एकता सिंह, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती जनक नन्दिनी, श्रीमती प्रतिभा कुशवाह, श्रीमती रेनू गौड, श्रीमती सपना कश्यप, श्रीमती संगीता जैन, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, उप निदेशक, पंचायती राज विभाग उ.प्र., सुश्री स्वाती गुप्ता कार्य अधिकारी (निदेशालय) पंचायती राज विभाग, सुश्री सुनीता सिंह राज्य सलाहकार (पी.आर.डी.) पंचायती राज विभाग, श्रीमती मीता पाण्डेय विधि अधिकारी उ.प्र. राज्य महिला आयोग, सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने