गुरुव समाज रणजीत सेवा समिति ने की भक्तों के लिए चाय सेवा 


गुरव समाज रणजीत क्षेत्र सेवा समिति एवं  समाज बन्धुओं के द्वारा रणजीत भक्तों के लिए तोस बिस्कुट चाय सेवा रणजीत सेवा समिति के द्वारा वितरण कि गई। सनातन धर्म गुरव समाज एवं गुरव समाज बन्धुओं विकसित उन्नतशील बाबा रणजीत के आशीर्वाद से सेवा देने वाले समाजिक बंधु बसंत कुवादे, देवेंद्र गगांजी वाले, मनोज चौलकर, कमलेश जादम, उर्वशी संदौणी, मानीषा चौलकर, पुजा जादम, अनिता कुवादे,कान्हा सवनेर दिपक जादम,रणजीत प्रभातफरी में आए साथ रहे महेश पंजारे, निलेश भद्रवाले सुनिल देवराय साथी गण ने सहयोग दिया गया। 
श्री रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभातफेरी सोमवार सुबह पांच बजे निकाली गई। बाबा के प्रति भक्तों की आस्था चरम पर लगभग पांच लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया। 
इस अवसर पर गुरव समाज रणजीत सेवा समिति के सरक्षक,  बसन्त  कुवादे के नेतृत्व में सभी कार्यकारिणी के सभी सक्रिय सेवाभावी सदस्यो द्वारा भगवान रणजीत की प्रभात फेरी में सेवा कार्य किया गया। सभी सदस्यों ने प्रातः ही बाहर से आए सभी भक्तों को अदरक इलायची वाली चाय वितरण कर सेवा की गई। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने