संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा: संस्थाप्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत झाडोली कैलास सुथार की अध्यक्षता में नोडल पिण्डवाडा से प्राप्त आठवी कक्षा पास नौवी कक्षा में अध्ययनरत 6 बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया। साईकिल पा बालिकाओं के चेहरे खिल उठे| सरपंच ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा अध्ययन तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की साईकिल वितरण योजना के तहत सरकारी विद्यालय की बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होता हैं ।इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य जितेन्द रावल व रामसिंह सैनी तथा गंगा सिंह, मुकेश कुमार, मनोहर सिंह,हीरालाल दहिया सह विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know