कृषकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी फार्मर रजिस्ट्री योजना: उप निदेशक कृषि
बहराइच / ब्यूरो। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। श्री शाही ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री योजना पूरी तरह से कृषकों हित लाभ के लिए संचालित की जा रही है। योजना से आच्छादित होने वाले कृषकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सब्सिडी व अनुदानों का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
उप निदेशक कृषि ने फार्मर रजिस्ट्री योजना के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे कृषकों सटीक पहचान के साथ-साथ उनकी भूमि और फसल का सही रिकार्ड दर्ज होगा जिससे कृषक कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ्ज्ञ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण रूप से डिजिटल होने के कारण किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगा तथा सब्सिडी, बीमा व अन्य लाभ सीधे कृषकों के बैंक खाते में पहुंचेंगे।
श्री शाही ने किसानों को सुझाव दिया है कि आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन व नम्बर तथा भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी की प्रति) के साथ कृषक स्वयं अथवा अपने नज़दीकी कॉम्न सर्विस सेन्टर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। श्री शाही ने कृषकों से अपील की है कि जल्द से जल्द आधुनिक कृषि के लिए डिजिटल रजिस्ट्री का लाभ उठाकर अपनी फसल व भविष्य को सुरक्षित बनाएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग अथवा राजस्व विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know