गुरव समाज कल्याण संघ में हेमंत मोराने को प्रिंट मीडिया प्रभारी नियुक्त किया
स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ द्वारा विगत दिनों अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले द्वारा समाज विकास और संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु गुरव समाज के सदस्यों और युवाओं को संगठन में प्रदेश स्तर पर कार्य करने हेतु आमंत्रण देकर सदस्यता दी गई थी। जिसमें
शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री काले द्वारा पत्र जारी कर गुरव समाज के युवा हेमंत मोराने पिता मनोहर लाल मोराने को गुरव समाज प्रदेश कल्याण संघ में प्रिंट मीडिया प्रभारी का दायित्व देकर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि श्री मोराने द्वारा पूर्व में भी जिला स्तर पर समाज संगठन के कार्यों में सहभागिता निभाई है और विश्वास है कि वह आगे भी प्रदेश संगठन के साथ समाज के सर्वांगीण विकास और प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रदेश स्तर पर नए दायित्व के मिलने पर श्री मोराने को इष्टजनों मित्रो और समाज बंधुओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know