मथुरा शुक्रवार को 6 दिसंबर का दिन शौर्य का दिवस है दीपावली का पर्व है सभी सनातनी हिंदुओं के लिए. आज के दिन ही भगवान श्री राम का मंदिर औरंगजेब की मस्जिद से आजाद हुआ था, सभी सनातनी हिंदू चाहते हैं कि आज का दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया जाए लेकिन सरकार पर दबाव रहता है कि शांति व्यवस्था कायम रहे और अधिकारी भी चाहते हैं कि अमन चैन रहे. सभी सनातनी हिंदू चाहते हैं कि भगवान श्री राम की तरह भगवान श्री कृष्ण मंदिर भी विधार्मियों से आजाद हो. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि यदि हम मंदिर में पूजा नहीं कर सकते तो क्या लाहौर में पूजा करेंगे, उन्होंने दुख जताया कि हम अपनी कृष्ण मंदिर में भी पूजा नहीं कर पाए हैं यह बहुत ही दुखद है, लेकिन उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से आग्रह किया है कि लगभग 20 वर्ष तक और सनातनी सरकार चाहिए, क्योंकि अभी इनकी जनसंख्या 20% है जिस दिन उनकी जनसंख्या 40% हो जाएगी तो यह लोग आपको अपने घर में भी पूजा नहीं करने देंगे, श्री कृष्णा जन्मभूमि कैस के पक्ष का दिनेश शर्मा ने सभी सनातनी हिंदुओं से विनती की है कि आप लोग सनातन बोर्ड के गठन की मांग करें,जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करें और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग करें जिससे यह कानून विधार्मियों की ताकत नहीं बन सके, उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि मोदी सरकार में ही हम अपने भगवान के मंदिरों के उत्सवों को मना रहे हैं, नहीं तो और सरकारें होती तो तुम अपने घर में भी पूजा पाठ नहीं कर पाते, दिनेश शर्मा ने दुख जताया और सभी सनातनी हिंदुओं से कहा है कि अभी और 20 वर्षसनातनी सरकार चाहिए,उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएं. दिनेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं की स्थिति बहुत खराब हो गई है,वहां पर हमारे हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, बहन बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहे हैं, हम यह नहीं चाहते कि हमारी वजह से इन विधार्मियों को पत्थरबाजी का मौका मिले.इसलिए हमने शांति व्यवस्था को देखते हुए अपने प्रोग्राम का पूजा स्थान परिवर्तन महावन में कर दिया है।
श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा नहीं करपाना दुःखद, जनसंख्या नियंत्रण कानून है जरुरी - दिनेश शर्मा फलाहारी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know