प्रकाश नार्थ-
भाजपा महानगर अनुसूचित मोर्चा ने मनाया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस
गोरखपुर | महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 62 माया बाजार सेवा बस्ती में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मनाया गया।
सर्वप्रथम अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात माया बाजार सेवा बस्ती में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर क्रमवार लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया।
संगोष्ठी के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहब के योगदान को दोहराया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग माझावर ने कहा की बाबा साहब का योगदान सदैव याद किया जाएगा। 06 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हुई थी, हर साल इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसे मनाने का मुख्य कारण बाबा साहब को सम्मान और श्रद्धांजलि देना है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती ने कहा कि उनके समर्पण,संघर्ष और सामाजिक बदलाव की दिशा में किए गए योगदान समानता को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं। यह दिन हमें समानता, भाईचारे और समता के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।
वार्ड पार्षद गुफरान ने कहा कि आप अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दें क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र उपाय है समाज में व्याप्त बुराई को समाप्त करने के लिए।
इंजीनियर बृजमोहन ने कहा कि बाबा साहब ने शोषण और पीड़ित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया उनका अभियान किसी वर्ग-विशेष के लिए नहीं था उन्होंने सर्व समाज का सपना देखा था उनके अथक प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
संचालन महामंत्री दुर्गेश कोरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशरथ प्रसाद, जितेन्द्र चौधरी 'जीतू', पार्षद सतीश चंद, अखिलेश आर्या, अनिल कुमार, बाबूलाल,बिजेंद्र, रिंकू भारती, राहुल पहलवान समेत उपस्थित गणमान्य लोगों, माताएँ-बहनें, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know