डीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर का औचक निरीक्षण ग्राम पंचायतों में कार्यों की फाइलों एवं उपस्थिति पंजिका को देखा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश। 
ब्लॉक परिसर में स्थित बीज वितरण केंद्र के बंद पाए जाने पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी , वेतन रोके जाने के दिए निर्देश। 
सरकारी कार्यालयों में बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित किए जाने को डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड बलरामपुर का निरीक्षण किया गया। 
इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा आदि के कार्यों का जायजा लिया एवं ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की फाइलों का विस्तृत अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया। उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया। 
उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया एवं अनुपस्थित करंतो का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। 
विकासखंड परिसर में स्थित बीज वितरण केंद्र बंद पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, संबंधित कर्मियों की वेतन रोके जाने का निर्देश दिया, कहा कि कृषकों को बीज वितरण केंद्र पर सभी सुविधाएं प्रदान की जाए।

इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव व‌ अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने