राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।राधा वैली स्थित, द मिलेनियम स्कूल मथुरा के वार्षिकोत्सव निर्वाण - द जर्नी टू सेल्फ इनलाइटमेंट का आयोजन 21 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र एक युवती थी जो यूरोपियन कन्ट्री से शांति की तलाश में एशिया की ओर निकली थी और एशिया के विभिन्न देशों की यात्रा करते हुये विभिन्न देशों की संस्कृति, भाषा आदि को जाना।
छात्रों ने चीन के ड्रैगन और फैन डांस, जापान के अंब्रैला डांस,नेपाली नृत्य,दुबई के अरेबियन डांस,साउथ कोरिया के रिबन डांस,इंडोनेशिया की रामलीला, सांस्कृतिक परेड और मुख्य गरूण डांस ,श्रीलंका के दंत महोत्सव में साहित्यिक नृत्य प्रस्तुति और अंत में भारत के गणेश महोत्सव और ब्रज की होली का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भगवानदास स्मृति ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी एवं डा0 अशोक अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी डा0 अरविन्द कुमार सिंह,एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा,सीएमओ डा0 आलोक कुमार सिंह,एसीएमओ डा0 भूदेव सिंह,सहायक श्रमायुक्त एम0एल0 पाल आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के निदेशक एवं स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों को सम्मानित करते हुये आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने