मथुरा: बुधवार को तहसील छाता के गांव बरौली में करणी सेना के बैनर तले क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व पृथ्वीराज चौहान जी के बोर्ड का अनावरण किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर एन पी सिंह राणा (पश्चिमी यूपी प्रभारी) , व विशिष्ट अतिथि ठाकुर दिनेश पहलवान करणी सेना जिला अध्यक्ष पहुंचे जिन्होंने सभी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बोर्ड का अनावरण कर संयुक्त रूप से दोनों के चित्रपट पर माल्यार्पण किया , कार्यक्रम का आयोजन डीके ठाकुर सिंगर द्वारा किया ,जिसमें तमाम क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे और डीजे के साथ पूरे गांव में फेरी की , सभी ने डीके ठाकुर बरौली को शुभकामनाएं दी,
जिसमें सभी पदाधिकारियों ने क्षत्रिय समाज को लेकर अपने अपने विचार रखे, जिसमें कुंवर एन पी सिंह राणा ने कहा आज कल हम अपनी क्षत्रियता और संस्कृति को भूलते जा रहे है , इसको भूलना नहीं चाहिए, वहीं राज सिसोदिया ने कहा हमारे युवा अपने पथ से भटक कर गलत दिशा में जा रहे हैं और नशे के आदि होते जा रहे हैं, इसी प्रकार सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ,
जिसमें मुख्य रूप से कुंवर एन पी सिंह राणा,पश्चिमी प्रदेश प्रभारी यूपी, ठाकुर दिनेश पहलवान करणी सेना जिला अध्यक्ष मथुरा, एड कन्हैया सिंह राजावत जिला अध्यक्ष करणी सेना मथुरा ,जितेंद्र सिंह राणा क्षत्रिय महासभा, छिलबिहारी पहलवान, पुष्पों पहलवान, तेजसिंह, राज सिसोदिया इत्यादि सैकड़ों की तादाद में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know