*जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम के पर्यटन विकास कार्यों का किया निरीक्षण*

 

*श्रवण क्षेत्र में भगवान श्री राम जी के मूर्ति स्थापना से संबंधित अवशेष कार्यों को 14 दिसंबर तक करें पूर्ण-जिलाधिकारी

 

 

गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकरनगर 11 दिसंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम के पर्यटन विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पर स्थापित की जा रही भगवान श्री राम जी की मूर्ति एवं पार्क से संबंधित कार्यों में अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर तेजी से कराने तथा समस्त कार्यों को 14 दिसंबर तक पूर्ण करने हेतु कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम के पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर पर्यटन सुविधाएं प्रदान करने हेतु वहां पर किए जा रहे पार्क एवं पर्यटन विकास के अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मूर्ति के फिनिशिंग कार्य को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने मूर्ति के पास विकसित किया जा रहे पार्क के कार्यों को भी तेजी से कराने तथा पार्क में आगंतुकों के बैठने हेतु आकर्षक बेंच एवं प्रकाश हेतु आकर्षक स्ट्रीट लाइट आदि लगाने के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यों में आगणन की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए एवं स्थानीय रोजगार का सृजन करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार रूप दिया जा रहा है। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह तथा कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने