वेलेंटाइन डे पर संजय वत्सल का धमाका, म्यूजिक वीडियो में नगमा मालिक को करेंगे लॉन्च
प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए वेलेंटाइन डे बहुत ही खास होता है। यह एक ऐसा मौका होता है जब प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार का दिल खोलकर इजहार करते हैं। वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर संजय वत्सल अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ रोमांटिक गीत लेकर आ रहे हैं।
रास्कल भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बाद संजय वत्सल ने शुरू हिंदी में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है। इस चैनल के लिए समय वत्सल ने 5 गाने रिकॉर्ड किए। इन गानों को नगमा मालिक, आशू श्रीवास्तव, चिरंजीवी, शबाब आज़मी , जन्नत खान ने गाए हैं। इस गीत को नवाब आरज़ू, शबाब आज़मी, संतोष साहिल,सलीम बस्तावी और कयूम भाई ने लिखे हैं।
पहले सॉन्ग के वीडियो की शूटिंग हो चुकी है। यह वीडियो वेलेंटाइन डे के अवसर 14 फरवरी को
रिलीज होगी। नगमा मालिक इस सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know