बलरामपुर /देश के गिने चुने प्राकृतिक घास के मैदान पर खेले जाने वाले राष्ट्रीय हाकी खेलों मे से एक महाराजा सर भगवती प्रसाद सिँह स्मारक प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता का गुरुवार को एम एल के पीजी कालेज बलरामपुर के हॉकी फील्ड मे शुभारम्भ माँ पाटेश्ववरी विश्व विद्यालय बलरामपुर के कुलपति रविशंकर सिँह ने औपचारिक शुरुवात किया।
कार्यक्रम मे स्थानीय स्कूल के छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बाँध दिया।
उद्घाटन के बाद शुरू हुए खेल का पहला मैच रवि रोशन हॉकी एकेडमी पटना बनाम श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें गाजीपुर की टीम ने पटना की टीम को 02 के मुकाबले 09 गोल से पराजित करके प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। गाजीपुर के नीरज यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जबकि पहले दिन ही दूसरा मैच नागपुर एकेडमी नागपुर बनाम नवाब इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया जिसमें नागपुर की टीम ने बलरामपुर को 2-1 से पराजित किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलरामपुर के शर्ट नम्बर -12 अली रसूल को दिया गया।
01- अश्वनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक
02- आई जी पी ,सेक्रेटरी स्पोर्टस सेंट्रल बोर्ड लखनऊ
04- नागपुर एकेडमी नागपुर
05- रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल
06- श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर
07- द कमिश्नर ऑफ पुलिस, अवाडी पुलिस कमिश्नेट अवाडी
08- स्टार इलेवन बलरामपुर टीमें प्रतिभाग करेंगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know