प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि आबादी के जमीनों की मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत गांवों की मकानों और जमीनों को मालिक बनाने के लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से एक एक इंच जमीनों का सर्वे कराया है।शुक्रवार को विशुद्ध सर्वे के आधार पर मकानों और जमीनों के मालिकों को प्रमाण पत्र देने का शुभारम्भ करेंगे। कहा कि आबादी की जमीनों का सर्वाधिक विवाद होता है। स्वामित्व योजना में प्राप्त प्रमाण पत्र विवाद को समाप्त करेगा। कहा कि कल से शुरू होने वाले स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण का कार्य ब्लाक और गांव स्तर पर भी किया जाएगा। कहा कि जनपद के आबादी वाले 1807 गांव में से 1615 का सर्वे कार्य किया गया है। जिसमे से 1370 के स्वामित्व प्रमाण पत्र का वितरण कल से किया जाएगा। कहा कि इस योजना से आबादी के जमीनों की विवाद समाप्त होगा। उन्होंने स्वामित्व योजना लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
दूसरी ओर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती से शुरू हुए शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर अटल जी के जीवन यात्रा पर लगे वृत्त चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन जिले के भाजपा जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, रमा शंकर सिंह के साथ किया।प्रदर्शिनी की उद्घाटन के बाद जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की राजनैतिक और सामाजिक जीवन में प्राप्त उपलब्धियों और उनके राजनैतिक मूल्यों पर आधारित प्रदर्शनी में चित्रण किया गया है। जिसका अनुकरण हम सभी को करना चाहिए।उनकी सादगी और राजनैतिक मूल्यों का संरक्षण हमें प्रेरणा देता है। कहा कि अटल जी ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दिया है।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय,विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,सुनील पासवान,वीरेंद्र वर्मा,अखण्ड प्रताप वर्मा,भरत शुक्ला,ललित मोहन श्रीवास्तव,नंद कुमार तिवारी राना,कमलेश मौर्य,अशोक चौधरी,अभय सिंह मोनू,गौरव श्रीवास्तव,शिव पूजन राजभर,डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह,सतपाल पटेल,शुभम पाण्डेय, दुर्गेश मिश्रा आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know