हरदोई: रिश्वत मांगने पर दरोगा को एसपी ने निलंबित किया

एसपी नीरज कुमार जादौन
एसपी ने सीओ सदर को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच पूरी कर 7 दिनों में आख्या प्रेषित करें। एसपी ने पुलिसकर्मियों को आगाह किया है कि अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने व अनैतिक कार्य करने ...जिले के थाना मल्लावां में तैनात एक दरोगा को एसपी नीरज कुमार जादौन ने रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित कर दिया। थाना मल्लावां में तैनात दरोगा अशफाक अहमद खां द्वारा एक प्रार्थना पत्र की जांच ठीक से न करने व शिकायतकर्ता से फोन पर रिश्वत मांगने संबंधी मामले की रिपोर्ट सीओ बिलग्राम द्वारा प्रेषित करने के बाद एसपी ने यह एक्शन लिया है। एसपी ने सीओ सदर को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच पूरी कर 7 दिनों में आख्या प्रेषित करें। एसपी ने पुलिसकर्मियों को आगाह किया है कि अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने व अनैतिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने