प्रयाग राज में चल रहे विभव भूषण उपाध्याय स्मारक (अंडर 14) क्रिकेट प्रतियोगिता में सी ए वी इंटर कॉलेज, प्रयागराज के तत्वाधान में विभव भूषण उपाध्याय स्मारक (अंडर_ 14) क्रिकेट प्रतियोगिता सी ए वी इंटर कॉलेज मैदान लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही कल दिनांक (30.12.24) का मैच । सी ए वी इन्टर कॉलेज मैदान फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब "B" बनाम गोपाल दास क्रिकेट क्लब प्रातः 9:30 बजे से सी ए वी इन्टर कॉलेज मैदान पर खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता ( शारीरिक शिक्षा) सी ए वी इंटर कॉलेज प्रयागराज 9696778499 द्वारा जारी की गयी है।
हिंदी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know