पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना  कोतवाली उतरौला अन्तर्गत हुई महिला से लूट की घटना में सलिंप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में  घटना का सफल अनावरण किया गया। थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर की पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  239/2024 धारा 309(6) बी एन एस से सम्बंधित प्रकाश में आए अभियुक्तगण आजाद पुत्र कमाल मोहम्मद नफीस पुत्र मुसई निवासीगण खम्हौवा विशनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को उतरौला महुवाधनी से मोहनजोत की तरफ जाने वाली पक्की सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात बरामद किये गये, तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद की गयी।अभियुक्तगण के द्वारा थाना गैड़ास बुजुर्ग की दिनांक 08.12. 24 की घटना  व थाना छपिया जनपद गोण्डा की दिनांक 12.11.2024 की घटना करना भी स्वीकार किया गया, तथा उक्त घटना से सम्बंधित जेवरात की बरामदगी भी की गयी । अभियुक्त गण के द्वारा कुछ सामान अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय राम निवास निवासी ग्राम मेजर चौराहा नई बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को बेचा गया। उक्त सोनार को लूटी गयी सम्पत्ति को खरीदने के अपराध में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया गया, तथा उक्त सामान बरामद किया गया।   
गिरफ्तार अभियुक्त गणों में आजाद पुत्र कमाल निवासी ग्राम खम्हौवा विशनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, मोहम्मद नफीस पुत्र मुसई निवासी ग्राम खम्हौवा विशनापुर थाना कोतवाली देहात जनपदबलरामपुर,अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय  राम निवास निवासी ग्राम मेजर चौराहा नई बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा सुरेश सिंह, कांस्टेबल लक्की यादव,उपेन्द्र सिंह, विशाल द्विवेदी, अरविन्द यादव,आशीष विश्वकर्मा,अजय कुमार, सिकन्दर चौहान,नीरज कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पर रवाना किया गया।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
    असगर अली की खबर
      उतरौला बलरामपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने