उतरौला बलरामपुर विगत दिनों सांसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पर की गई आपत्ति जनक टिप्पणी से आक्रोशित होकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्य कर्ताओं ने सोमवार को फक्कड़ दास मन्दिर पर स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर चौराहे से निकल कर सपा के वरिष्ठ नेता राम दयाल यादव व सपा के विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए तहसील के मुख्य द्वार पर पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधि कारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि करोड़ों दलितों, पिछ़ड़ों, वंचितों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेड कर पर की गई आपत्ति जनक टिप्पणी से देश के करोड़ों अनुयायियों के भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है गृह मंत्री की इस टिप्पणी से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी व मानसिकता से यह प्रकट होती है। समाजवादी पार्टी का मुख्यउद्देश्य लोकतन्त्र और संविधान को मज बूत बनाना है। जिससे दलित,पिछड़े समाज के जीवन में खुशहालीआए भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी यह अति खेद जनक है। उन्होंने मांग की है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमान जनक टिप्पणी के लिए जनता से माफी मागें,और इस अपमान जनक टिप्पणी पर गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से अतिशीघ्र हटाया जाय। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता ,शत्रोहन प्रसाद वर्मा,मलिक एजाज अहमद, शकील अहमद इदरीसी,अनिल कुमार भारती, मनीष कुमार चौधरी,विनोद कुमार यादव, निहाल अहमद खान,रामू यादव, मोहम्मद शमीम, राजू खां, सुरेश कुमार यादव, मोटे यादव,, रमेश कुमार, मोहम्मद इस्माइल खान, सिराजु द्दीन उर्फ राजा अंसारी, मोहम्मद शमीम खां उर्फ लम्बू,डाक्टर मोहम्मद रब उर्फ पप्पू, मोहम्मद वसीम,मोहम्म द रिजवान, रमेश कुमार कश्यप, मोहम्मद रफी उर्फ मंगली,मोहम्मद तारिक उर्फ लूले, मोह म्मद अशफाक खां, मोहम्मद शरीफ उर्स वीरे,सहित सैकड़ों सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में भारतीय संविधान रक्षा मंच इकाई उतरौला के अध्यक्ष महेश कुमार संयोजक जयराम गौत म की अगुवाई में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अनुया यिओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौ ला को सौंपा। इस मौके पर अनिल कुमार कन्नौजिया, बृजेश कुमार,,राजा भारती, जगराम बौद्ध सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know