बलरामपुर
जिला मुख्यालय के रमना पार्क स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के महाराणा प्रताप छात्रवास में स्थापना दिवस उपलक्ष्य में 21 दिसंबर की रात्रि में आयोजित स्थापना दिवस सम्मान समारोह की अध्यक्षता बलरामपुर वनवासी कल्याण आश्रम के संरक्षक चंद्र प्रकाश सिंह (गुड्डू) ने की। कार्यक्रम में आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन ने बनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना काल से लेकर अब तक की संघर्ष एवं विकास यात्रा पर चर्चा की। एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने आश्रम के उद्देश्य को वनवासी क्षेत्रों के शोषित व पीड़ित लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की। उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना तथा उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की । कोषाध्यक्ष मंगल बाबू ने वनवासियों के दुख-दर्द में सहयोग करने की अपील की। जिला प्रचारक जितेंद्र ने इनकी बेहतर जीवन शैली के लिए प्रयास के साथ बलरामपुर के छात्रावास में बेहतर व्यवस्था को संकल्प लेने पर जोर दिया। इस मौके पर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, डॉ कौशल्या गुप्ता, आद्या सिंह, रघुनाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं एम एल के पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एम पी तिवारी, कुंवर जय सिंह, उद्योग व्यापार मंडल के रमेश पाहवा, अजयवीर सिंह, राघवेंद्र कान्त सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ रवि कुमार मिश्र, डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉ आशीष कुमार लाल, विनय कुमार मिश्र, डॉ राजन सिंह, डॉ श्रीकृष्ण त्रिपाठी, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अपूर्व प्रताप सिंह, रामकुमार मिश्र, जयचंद सोनी, अखिलेश्वर तिवारी, उमेश चन्द्र, श्यामसुंदर केसरवानी, नवीन कुमार तिवारी, राजीव कुमार मिश्र, महेश चौरसिया, सौरभ तिवारी, चंदन कसेरा, सीमा जागरण मंच के महामंत्री संजय यादव, सेवाभारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल, जिलाध्यक्ष रूपेश मिश्र व वेद प्रकाश मिश्रा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। समारोह में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया। महामंत्री इंदुभूषण जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।तत्पश्चात स्व की प्रेरणा से अशोक कुमार कसौंधन ने वनवासी छात्रावास के दो बच्चों को एक वर्ष के लिए गोद लिया। श्री कसौंधन के इस कार्य की मौजूद सभी लोगों ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know