सोमवार को एच आर ए इण्टर कॉलेज उतरौला में एक वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता प्रारम्भ किया गया जिसके मुख्य अतिथि मलिक एजाज और संस्था के अध्यक्ष अब्दुर्रहमान सिद्दीकी एवं डाक्टर अंसार अहमद खान ने के द्वारा फीता काटकर और गुब्बारे को छोड़कर उद्घाटन किया। सबसे पहले स्कूल फ्लैग के साथ हेड बॉय हेड गर्ल, प्रीफेक्ट बॉय और गर्ल जूनियर,सीनियर तथा सभी हाउसों के हाउस हेड मार्च पास्ट किया उसके बाद सभी हाउसों के हेड के हाउस ओथ लिया गया, और अपने हाउस फ्लैग के साथ मार्च पास्ट भी किया गया। यह दृश्य बहुत ही मनमोहक और दिल को छू लेने वाला था। इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइमरी,जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों तथा चारो हाउसों के छात्र/छात्राओं ने रस्सा कशी, 100 मीटर दौड़, स्पून रेस, खो -खो रेस विथ बॉल, बास्केट रेस आदि में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया,मलिक एजाज ने उदघाटन के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद का बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है इससे शरीरिक विकास भी होता है अध्यक्ष अब्दुर्रहमान ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर मे ही स्वास्थ्य मस्तिष्क होता है। इसके द्वारा मन स्वास्थ्य रहता है, और पढ़ाई के साथ बच्चों की रुचि अनेक खेलो में भी बढ़ती है। प्रबंधक डॉक्टर अंसार अहमद खान ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधानाध्यापक वीं के श्रीवास्तव, महताब आलम, वी पी एस, शहजाद आमिर, अयाज़, आशुतोष शशांक सहित स्कूल के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know