उतरौला बलरामपुर विगत दिनों 6 दिसम्बर 2024 को एच. आर. ए. इण्टर कॉलेज,उतरौला में 'मैथ्स एण्ड आर्ट अलम्पियाड' का आयोजन किया गया जिसका परिणाम दिनांक 26 दिसम्बर को घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में प्राइमरी, जूनियर तथा सीनियर में बांटा गया था। परिणाम स्वरूप गणित प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में स्कूल टॉपर के रूप में कक्षा 3 के आदित्य कुमार गुप्ता, कक्षा 3, के सुगरा, कक्षा 3 के मोहम्मद अहमद अंसारी, प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 के ज़िन नूरैन प्रथम स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर कक्षा 10 की येसू जायसवाल, द्वितीय स्थान पर दीपक सोनी, कक्षा 9 के तथा प्रथम स्थान पर कक्षा 10 की फिरदौस बानो रहीं। कला प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में स्कूल टॉपर कक्षा 4 की आस्था कन्नौजिया, तथा कक्षा 5 के प्रमोद कुमार मौर्या रहे। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की इरम फ़ातिमा, तथा कक्षा 8 की अरीबा अंजुम,स्कूल टॉपर रहीं। सीनियर वर्ग में स्कूल टॉपर के रूप में द्वितीय स्थान पर कक्षा 10 के मोहम्मद यूसुफ हसन, तथा प्रथम स्थान पर कक्षा 9 की आस्था सोनी रहीं। सभी विजेताओं को उन्हीं के विषय अध्यापकों/अध्यापिका ओं तथा प्रधानचार्य के द्वारा सर्टिफिकेट,मैडल तथा गिफ़्ट प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक अंसार अहमद खान ने सभी छात्रों से रूबरू होकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, तथा बताया कि हार और जीत जीवन के दो पहलू हैं। हारने पर निराश नहीं होना चाहिए वरना आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know