शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम रामपुर बनगहा के प्रथमिक विद्यालय पर आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम् पोषण दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एएनएम कोरी आरती टीकाकरण करते हुए उपस्थित रहीं। निरीक्षण के समय तक एएनएम द्वारा कुल आठ बच्चों का टीकाकरण किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम कोरी आरती को निर्देशित किया कि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। टीकाकरण से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने माह दिसंबर में संचालित विटामिन सम्पूरण कार्यक्रम  का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित स्टाफ को दिया। निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा  , आशा सुमन देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीता देवी आदि उपस्थित रहे।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने