उतरौला बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में शनिवार को उपजिला धिकारी अवधेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक उतरौला राघवेन्द्र सिंह ने नगर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा और तहसील के पास भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में नगर पालिका के कर्मचारी व पुलिस बल के साथ पैदल गश्त के दौरान सड़कों के किनारे से अवैध अति क्रमण हटवाने का अभियान चलाया। इस दौरान पटरियों पर लगे दुकानों के द्वारा किए गए,अतिक्रमण को हटाते हुए सभी दुकान दारों को चेतावनी दी कि भविष्य में अति क्रमण करने पर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक तरीके से कार्य वाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि नगर में यातायात व्यवस्था को सुधारना और अति क्रमण से उत्पन्न सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। इस कार्य वाही को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की पहल से कस्बे में बेहतर याता यात व्यवस्था बनेगी।
इस मौके पर तहसील दार सत्यपाल प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे,अधिशासी अधिकारीराजमणि,नगर पलिका लिपिक नीरज कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, समेत नगर पालिका के कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know