कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थितिवश यदि शिक्षा से वंचित रह जाता और औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है तो ऐसे लोगों के लिए दूरस्थ शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
यह बातें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में संचालित इग्नू केन्द्र पर चल रहे परीक्षा के औचक निरीक्षण के दौरान कही।
समन्वयक डॉ आलोक शुक्ल की अगुवाई में चल रही परीक्षा की जानकारी प्राप्त की। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह व समन्वयक डॉ शुक्ल ने बलरामपुर चीनी मिल के डीजीएम एच आर डी के सिंह को पत्र सौंपा। सौपें गए पत्र के माध्यम से सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने अपने अपील किया है कि एम एल के महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के रोजगार परक व कौशल उन्नयन से संबंधित पाठ्यक्रम से संचालित जैसे आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा, पर्यावरण अध्ययन में प्रमाण पत्र, परामर्श में प्रमाण पत्र व ग्रामीण प्रबंधन आदि में प्रमाण पत्र कोर्स संचालित हैं। इसके साथ साथ स्नातक व परास्नातक के परंपरागत कोर्स भी संचालित हो रहे हैं। स्नातक स्तर के कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निशुल्क है। उन्होंने मिल प्रबंधन से अपील की कि मिल में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के शैक्षिक उन्नयन हेतु उनका नामांकन कराने के लिए प्रयास करें। इससे उन सभी को फायदा होगा जो किन्हीं कारणों से औपचारिक शिक्षा नहीं ग्रहण कर सकते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know