आज वृंदावन मानसिंह धर्मशाला में आचार्य मृदुलकांत शास्त्री का अभिनंदन करते हुए हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने आशीर्वाद लिया इस अवसर पर श्रोताओं को कथा का वृतांत बताते हुए आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण भारतवर्ष की आत्मा है
अनादि काल से भागवत कथा मोक्ष दायिनी रहीं रही है उन्होंने कहा कि
आज परम कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा अन्न त्याग कर श्री कृष्ण जन्म भूमि की लड़ाई लड़ रहे हैं सभी बृजवासी मनोयोग से इस लड़ाई में साथ हैं मुगलों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया उसको न्यायालय के माध्यम से हटवाना है साथ ही जीव मात्र में जन जागरण की परम आवश्यक है
इस अवसर पर हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि
आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, परम विद्वान, सभी शास्त्रों के ज्ञाता, तपस्वी आचार्य हैं इनके द्वारा संपूर्ण विश्व में भागवत कथा के माध्यम से कृष्ण जन्मभूमि के संघर्ष का वृतांत बताया जाता है, वृंदावन का प्रत्येक भागवत आचार्य यदि इनकी भांति श्री कृष्ण जन्मभूमि के अतिक्रमण के विषय में बताएं तो श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई को और बल प्रदान हो सकेगा
व्यास पीठ का पूजन करने वालों में प्रमुख रूप से राज नारायण गौड़, सर्वेश चतुर्वेदी, राजेश पाठक, आशीष शर्मा, अनुराग कश्यप, विजय शर्मा, श्याम विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know