उत्तर प्रदेश,
जनपद महराजगंज कोल्हुई बाजार में लोटन रोड पर आज दिनांक:-16/12/2024 को अपैक्स हॉस्पिटल का हुवा भव्य उद्घाटन,
अपैक्स हॉस्पिटल के संस्थापक हाजी मौलाना रहीमुल्लाह नें अपने हाथों से फीता काट कर किया उद्घाटन,
हॉस्पिटल के संचालक डॉ मोहम्मद अरशद अंसारी नें आये हुवे सभी अतिथियों का स्वागत किया,और लोगों से गुज़ारिश किया कि आप लोगों के सहयोग से यह हॉस्पिटल खुला है,खास कर कोल्हुई क्षेत्र व आस पास गाँव के समस्त जनता/लोगों का भरपूर सहयोग है,
यह हॉस्पिटल गरीबो के सहयोग के लिए खुला है,
जहाँ लोगों को गोरखपुर या अन्य जगह जाना पड़ता था अब लोगों को कहीं दूर जाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी,
हर जगह से सस्ता ईलाज/ऑपरेशन हमारे हॉस्पिटल में होगा,सभी जगहों से कम पैसे में अच्छी ईलाज की जायेगी,
डॉ असद अंसारी प्रबंधक अपैक्स हॉस्पिटल नें सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया,और कहा की हम हर जगह से कम पैसे में ऑपरेशन करते हैँ, हमारे यहाँ ICU की भी व्यवस्था है,अब क्षेत्र के लोगों का बेहतर ईलाज हमारे हॉस्पिटल में होगी,
रामकेश प्रधान कोल्हुई,बिल्लू सिंह मधु वाटिका,शमसाद प्रधान बभनी, हकीकल्लाह,सज्जाद, अजय,साईदुज्जमा,गीता,ज्योति,इब्राहिम,बबलू,फिरोज अहमद,आदि लोग उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know