संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही: बानसूर महाविद्यालय की रेंजर रिंकू यादव ने भारत स्काउट गाइड के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया गुजरात के दाहोद में डिजास्टर ट्रेनिंग 2022,रोहट पाली में आयोजित नेशनल जंबूरी 2023,बीकानेर 2023 में आयोजित नेशनल लेवल एनवायरनमेंट डेजर्ट ट्रैकिंग,एनवायरनमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की, 2024 में हिमाचल प्रदेश मे राज्य स्तरीय ट्रैकिंग साहसिक शिविर में सहभागिता।
महाविद्यालय के महासचिव डॉ अजय कुमार गुर्जर ने बताया कि अलवर वह सिरोही जिले में आयोजित जिला रैली में सेवाएं प्रदान की जिसमें सिरोही में मॉडल टेंट का निर्माण किया और टेंट पिचिंग फूड प्लाजो पायनियरिंग प्रोजेक्ट आदि कार्यों में भाग लिया मॉडल टेंट का विजिट इंटरनेशनल के चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य जी ने किया मॉडल टेंट का निर्माण अद्भुत तरीके से करने पर रेंजर रिंकू यादव को शाबाशी दी। वह रिंकू यादव को बेस्ट रेंजर का अवार्ड भी मिला है
इस मौके पर सिरोही के सीओ मांडू राम वर्मा, रेवदर सचिव बाबूलाल सैनी, प्रिंसिपल छगनलाल आदि मौजूद थे। बानसूर महाविद्यालय के महासचिव डॉ अजय कुमार गुर्जर, प्राचार्य राधेश्याम शर्मा, रोवर लीडर डॉ गिरधारी लाल गुर्जर, रेंजर लीडर रुक्मणी गुर्जर ने रेंजर रिंकू यादव को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know