सादुल्लाह नगर बलरामपुर ठण्ड ने अपना दस्तक दे दी है। यह उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में ठिठुरन और भी बढ़ेगी। मौसम की इस निष्ठुरता के पहले जमाते इस्लामी हिंन्द सादुल्लाह नगर शाखा ने सादुल्लाह नगर में जरूरत मन्दो के बीच कम्बल वितरण किया। राहत प्रोजेक्ट के तहत असहाय,बुजुर्ग,विधवा, गरीब लोगों के बीच 60 कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों और महिलाओं के बीच भी कम्बल और कपड़े भी वितरण किया गया। इस मामले में समाज के सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया। संस्था के अध्यक्ष सिराज अहमद ने बताया कि उनकी संस्था हर वर्ष राहत प्रोजेक्ट के तहत गरीबों के बीच कंबल वितरण करती रही है। इस वर्ष भी लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया है, आगे और भी लोगों के बीच बांटने का काम संस्था करेगी। मौके पर मौलाना मोहम्मद वासे, इबादुर्रहमान, कमरूल हसन,मोहम्मद याकुब, खुर्शीद अनवर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know