बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर में वार्षिकोत्सव की श्रृंखला में आज शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार व विशिष्ट अतिथि पैटर्न ट्रस्टी श्री उमंग चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इसके बाद विद्यालय के संस्थापक श्री आदित्य कुमार चतुर्वेदी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण का उन्हे नमन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्त, सचिव श्री मनीष तुलस्यान, प्रबंधक श्री जे पी एस तोमर ने मुख्य अतिथि को माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि, प्रबंध समिति व बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के सदस्यों को बैज लगाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती की आराधना से हुआ। इसके बाद सुंदर परिधानों में छोटी छोटी बालिकाओं ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि के स्वागत में गीत व अभिनय के माध्यम से उनका अभिनंदन किया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने मेरे सपने और पंजाबी नृत्य पर खूब ठुमके और दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से द्रोपती चीरहरण की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। महात्मा बुद्ध ने अंगुलिमाल डाकू के हृदय परिवर्तन को नाटक के माध्यम से बच्चों ने खूब अच्छी तरह से प्रस्तुत किया, अंग्रेजी नाटक में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खैके पान बनारस वाले डांस पर पूरा पंडाल तो मस्ती में झूम उठा।