जौनपुर। आरएसएस ने मनाया तुलसी पूजन दिवस 



मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के कटरा रोड स्थित राधेश्याम पैलेस के समीप स्थित मैदान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में तुलसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। साथ ही तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला और हिदू समाज से इस दिवस को मनाने की अपील की।


कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों सहित लोगों ने भी माता तुलसी पूजन किया और पुष्प अर्पित कर देशवासियों के उत्तम सस्वस्थ की कामना की। वहीं स्वयं सेवकों ने कहा कि 25 दिसंबर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर आज का युवा तुलसी पूजन दिवस को भूल गया है। तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। 


तुलसी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगार है। कोरोना महामारी के बीच लोगों को तुलसी के महत्व की याद आई। तुलसी केवल पौधा ही नहीं, बल्कि इस धरा के लिए वरदान भी है। जिस कारण ही हिदू धर्म में तुलसी को पूज्य माना जाता है। वहीं आयुर्वेद में तो तुलसी को अमृत की संज्ञा दी गई है। क्योंकि इस पौधे में औषधि का भंडार है और विष्णु भगवान की भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक और आस पास के बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने