मथुरा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर के होली गेट मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा कार्यालय जुबली पार्क में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 15 लोगों ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर नामांकन किया।
चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी मंडल चुनाव अधिकारी हरेंद्र चौधरी ने संभाली, जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं,उनके साथ महानगर से सहचुनाव अधिकारी कुंज बिहारी चतुर्वेदी व महानगर मंत्री राजेंद्र पटेल मौजूद रहे, महानगर सहचुनाव प्रभारी कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने बताया भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है पार्टी का मानना है कि पहले से दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुके किसी भी व्यक्ति को तीसरी बार मौका नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मंडल अध्यक्ष के पद के लिए
उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए और वह भाजपा का सक्रिय सदस्य होना चाहिए चुनाव की प्रक्रिया को लेकर पार्टी ने 15 दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की थी और परिणाम 20 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
इस दौरान कुल 15 सदस्यों ने नामांकन किया, जिनमें प्रमुख दावेदारों के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, पार्षद विजय शर्मा, पूर्व महामंत्री कुंज बिहारी भारद्वाज, नितिन चतुर्वेदी, वर्तमान अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी, रजत वाल्मिक, मनीष चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, आरती चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, अंकित चतुर्वेदी, ज्योति चतुर्वेदी, प्रतीक अग्रवाल ने नामांकन किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know