औरैया // समाजसेविका से दुष्कर्म के आरोपी दिग्गज भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी को मंगलवार की देर शाम सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, भाजपा नेता को कानपुर के इंदिरानगर से गिरफ्तार किया गया आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने महिलाओं के साथ कोतवाली में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई, सदर कोतवाली में पीड़ित महिला ने भाजपा किसान मोर्चा के बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र के पूर्व प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पीड़िता महिलाओं के हक दिलाने के लिए एक समाजसेवी संगठन की संचालिका है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि नरेंद्र त्रिपाठी ने अपना मकान उसे रहने और संगठन का संचालन करने के लिए दिया था मकान में उसके साथ बहन व उसकी पुत्री भी रहती थी, आरोप है कि सात नवंबर को कमरे में सो रही थी, बहन घर के कार्य कर रही थी, नरेंद्र त्रिपाठी ने उसकी बहन को बुरी नियत को दबोचा। विरोध करने पर उसे व उसकी बहन के साथ मारपीट की इससे पहले नरेंद्र त्रिपाठी ने जबरन लगभग एक साल पहले पीड़िता के साथ भी दुष्कर्म किया था, लोक-लज्जा के कारण उस वक्त शिकायत नहीं की थी, पुलिस ने जैसे-तैसे नरेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके चलते पीड़िता ने दो बार आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं के साथ कोतवाली में बीते 27 व 30 नवंबर को हंगामा किया इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त नरेंद्र त्रिपाठी को कानपुर में कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
औरैया :- दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता कानपुर से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know