छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को कैसे और सरल बनाने के लिए समाज कल्याण मंत्री ने मांगा सुझाव

ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा पत्र के बिंदुओं पर सुझाव आमंत्रित किया

मंत्री ने हितधारकों से मेल आईडी-ेंपउ/ेंपउंतनदण्पद पर मांगा सुझाव

प्रधानमंत्री मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रहा समाज कल्याण विभागः असीम अरुण

लखनऊ : 17 दिसम्बर, 2024

     समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं लाभार्थियों के लिए हितकर बनाने के उद्देश्य से इसमें व्यापक सुधार करने को विभाग सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रहा है।
     समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों की ट्रांसफॉर्मेशन टीम बनाई गई है, जिन्होंने लाभार्थियों की अपेक्षाओं, सिस्टम में संभावित कमियों आदि का आंकलन व विभिन्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा और विस्तृत अध्ययन के उपरांत इस योजना से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों और उनके निवारण के लिए संभावित सुधारों को चिह्नित कर चर्चा पत्र तैयार किया है। श्री असीम अरुण ने हितधारकों से अनुरोध किया है कि चर्चा पत्र का अध्ययन कर इस सम्बन्ध में अपने बहुमूल्य सुझाव से अवगत कराएं। यह सुझाव म्.उंपस प्क्रू ेंपउ/ेंपउंतनदण्पद पर भेजे जाएं।
     श्री अरुण ने हितधारकों से कहा कि चर्चा पत्र में उल्लिखित समस्याओं एवं निदान से संबंधित बिंदुओं पर अभी विचार चल रहा है। सुझावों पर सम्यक विचार के बाद ही इस रूपांतरण प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सहयोग छात्रवृत्ति/प्रतिपूर्ति योजना को जनाकांक्षी, पारदर्शी एवं लाभकारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सम्पर्क सूत्र-आशिया खातून

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने